Pages

Monday, April 16, 2012

आजकल भारत में कांग्रेस सरकार हर तरफ आरोपों से घिरती जा रही है और ऐसे में किसी जनाब ने भी बहुत खूब लिखा है, आप भी जरा गौर फरमाइए.

हे जनता तुम्हें अब बस चुप रहना है
हम जो सितम ढाये तुमको सहना है 
तुम्ही ने तो हमे ये राज पाट सौंपा है
अक्सर चुनावो में भारत हम पर थोपा है


हमने इतना भरमाया तुम को अपनी चालों से
क्या तुम समझ नही पाये कुछ इतने सालों से
हर पल तुमको उलझाया है हमने अपने नारो से
अमीर गरीब का भेद बढ़ाया अपने झूठे वादो से


आजादी से अब तक हमने बस खानदान को चुना है
नेहरू इन्दिरा, राजीव सोनिया का ताना बाना बुना है
राहुल प्रियंका को अभी बस थोड़ा सा इंतजार करना है
तब तक हमें बस आपको कुछ और बेवकूफ बनाना है


प्रश्न कोई हो हमने तो बस गुजरात सबको दिखाया है
1984 के दंगो को स्वाभिमान हमने अपना बनाया है
सत्ता जब अपनी हो तो कोटरोची को हमने बचाया है
भोपाल गैस कांड के दोषी को देश से हमने भगाया है


कालाबाजारियों से अपना कमीशन बांध लिया है
अपना पैसा हमने स्विस बंकों मे जमा किया है
भ्रष्टाचार को तो हम सबने आज अपना लिया है
कोई कुछ कहे हमने तो अब खूब कमा लिया है


अन्ना रामदेव की मांगो को आज ठेंगा दिखाया है
लोकपाल या भ्रष्टाचार के मुद्दे को हमने भुलाया है
बाबा के समर्थको को तो डंडों का कहर दिखाया है

तैयार रहना, अभी असली रूप आपको दिखाना है

No comments:

Post a Comment